बाइक सवारों को इको ने मारी ठोकर, घायल
1 min readपूरनपुर पीलीभीत। सेल्हा बाबा मेला देखकर घर लौट रहे बाइक सवारों को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मोहल्ला खानकाह निवासी इस्लाम साथी शादाब व तनसीम के साथ सेल्हा मेला गए थे। मेला से वापस घर लौटने पर पूरनपुर-माधौटांडा रोड पर सामने से तेज रफ्तार से आ रही इको ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों बाइक पर सवार घायल हो गए। आनन फानन में तीनों को उपचार के लिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया है।