सहायक आयुक्त दवा के निर्देश में मेडिकल पर छापा
25 हजार की प्रतिबंधित दवा जपत, मेडिकल संचालक पर रिपोर्ट
पूरनपुर पीलीभीत। बरेली से पूरनपुर पहुंची टीम ने एक मेडिकल पर छापेमारी करते हुए मालिक को हिरासत में लिया है और प्रतिबंधित दवा जप्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाता है। सहायक आयुक्त औषधि संजय कुमार के निर्देशन में ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने कार्रवाई अमल में लाई। अचानक हुई कार्रवाई मेडिकल संचयकों में हड़कंप मचा रही है।
रामलीला ग्राउंड के पास मोहल्ला पकड़िया में सहायक आयुक्त औषधि संजय कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी करते हुए मेडिकल मालिक इकबाल को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल पर बड़ी मात्रा में नारकोटिक्स दवाएं मिली हैं। इसके अलावा मेडिकल लाइसेंस का रिन्यूअल भी नहीं था। गुरूवार सहायक आयुक्त ड्रग संजय कुमार ने ड्रग इंस्पेक्टर बरेली विवेक कुमार व पीलीभीत की औषधि निरीक्षक बबीताणी के साथ मेडिकल पर छापा मारा। मेडिकल पर गहनता से जांच पड़ताल की गई तो लगभग 25 हजार की प्रतिबंधित दवाई बरामद हुई है। पूरे मामले में टीम ने मेडिकल संचालक इकबाल को पुलिस के हवाले करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, छापेमारी के दौरान मेडिकल संचयकों में हड़कंप मचा रहा और ज्यादातर मेडिकल बंद हो गए। छापेमारी में नगर पुलिस चौकी प्रभारी बालक राम पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।