किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने की बैठक
1 min readपूरनपुर पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन की आवश्यक मीटिंग तहसील कार्यालय पूरनपुर में हुई। पंचायत की अध्यक्षता जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने की एवं संचालन जिला प्रवक्ता स्वराज सिह ने किया।
पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन पीलीभीत ने अभी तक ग्रामीण क्षेत्रो में ज्यादातर गेहूं खरीद केन्द्रो पर गेंहू की खरीद शुरु नही करायी है। इससे किसानो को औने-पौने दामो पर गेंहू बेचना पड़ रहा है। किसानो को समर्थन मूल्य का लाभ भी नही मिल पा रहा है, साथ ही यह भी कहा कि किसानों को गेहूं खरीद का पंजीकरण करने मे भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। लेखपाल भूमि के सत्यापन मे रिपोर्ट कई-कई दिनो तक नही लगा रहें है,ं लेखपाल मनमानी पर उतारू है। इसका खामियाजा किसानो को भुगतना पड़ रहा है। किसानों की समस्याओ पर तत्काल जिला प्रशासन ने ध्यान नही दिया तो भारतीय किसान यूनियन आन्दोलन करने पर बाध्य होगा। पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिला प्रवक्ता स्वराज सिंह ने कहा कि गन्ना किसानो का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान जिले की चीनीमिलो द्वारा नही किया जा रहा है, जिससे किसानों को अपनी जरूरतो को पूरा करने के लिए बैंको व बाजार से महंगे कर्ज पर रूपये लेने पड़ रहे है। पंचायत में शामिल किसान घासीराम, अशोक कुमार, नेतराम, बलजीत सिह, मनवीर सिंह, कुलवंत सिंह, रणजीत सिंह आदि भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।