Namastey Pilibhit

Breaking News in Hindi

ट्रैक्टर की चिंगारी से खेत में लगी आग, लाखों की फसल जलकर राख

1 min read

खाली हाथ पहुंची पुलिस ने की वीडीओग्राफी
पूरनपुर-कलीनगर में आग पर काबू पाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है
पूरनपुर-पीलीभीत। नरई के खेत में खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में बैटरे से अचानक चिंगारी निकलने से आग लग गई। आग में ट्रैक्टर के साथ गेहूं की फसल जलने लगी। आग की सूचना लेता ही गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। गांव वालों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन पुलिस खाली हाथ मौके पर पहुंची और वीडीओग्राफी कर लौट आई। बड़ी बात यह है कि पूरनपुर-कलीनगर में आग पर काबू पाया जाने के कोई इंतजाम न होने के चलते ही अग्निकांड हो रहा है।

तहसील पूरनपुर-कलीनगर में फायर बिग्रेड की गाड़ी न होने से आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाली आग की सूचना पुलिस तक तो आती है लेकिन पुलिस खाली हाथ मौके पर पहुंचकर वीडीओ बनाकर लौट आती है। इसके चलते लोगों में काफी रोष छा गया है। फायर बिग्रेड गाड़ी की व्यवस्था पूरनपुर में होती थी तो हो सकता था कि किसान की फसल व ट्रैक्टर दोनों जलने से बच जाएं। कोतवाली पूरनपुर के गांव अमरैयाकलां निवासी राजकुमार पुत्र इकूलाल गेंहूँ कटाने के इंतजार में ट्रैक्टर-ट्राली खेत में खड़ा था। खड़े ट्रांसफार्मर में बैटरे से अचानक चिंगारी निकलने से नरई में अपरान्ह करीब डेढ़ बजे आग लग गई। आग लगने से गांव अमरैयाकलां के राजकुमार पुत्र इकूलाल का ट्रैक्टर-ट्राली जलने से लगभग ढाई लाख रुपए का, बलराम, महावीर पुत्र ओमकार का 2 बीघा खड़ा गेंहूँ जलने से लगभग पंद्रह हजार रुपए का, प्रेमचंद्र की डेढ़ बीघा नरई जलने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया है। आग लगने की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया। दर्जनों ग्रामीणों ने दूर-दूर तक खेत से खेत जोतकर आग बुझाने का भरपूर सहयोग किया। इसके अलावा कई ग्रामीणों ने दवा लगाने वाली मशीनों में पानी भरकर आग बुझाने का पूरा प्रयास किया। राजकुमार का पूरा ट्रैक्टर-ट्राली जलने से वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इधर राजकुमार के घर वालों का इतना बड़ा नुकसान होने से रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। लेकिन फायर बिग्रेड मौके पर नहीं पहुंची। घटना के आधे घण्टा के बाद 112 पुलिस मौके पर पहुंची। जब तक ग्रामीणों ने आग को काबू में लिया था। घटना की सूचना पर तहसीलदार के निर्देश पर हल्के लेखपाल आलोक पांडेय और रूपेश गुप्ता मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे। हल्का लेखपाल ने बताया कि घटना की पूरी आख्या तहसील प्रशासन को दे दी गई है। आग बुझाने का भरपूर सहयोग किया। इसके अलावा कई ग्रामीणों ने दवा लगाने वाली मशीनों में पानी भरकर आग बुझाने का पूरा प्रयास किया। राजकुमार का पूरा ट्रैक्टर-ट्राली जलने से वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इधर राजकुमार के घर वालों का इतना बड़ा नुकसान होने से रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। लेकिन फायर बिग्रेड मौके पर नहीं पहुंची। घटना के आधे घण्टा के बाद 112 पुलिस मौके पर पहुंची। जब तक ग्रामीणों ने आग को काबू में लिया था। घटना की सूचना पर तहसीलदार के निर्देश पर हल्के लेखपाल आलोक पांडेय और रूपेश गुप्ता मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे। हल्का लेखपाल ने बताया कि घटना की पूरी आख्या तहसील प्रशासन को दे दी गई है। आग बुझाने का भरपूर सहयोग किया। इसके अलावा कई ग्रामीणों ने दवा लगाने वाली मशीनों में पानी भरकर आग बुझाने का पूरा प्रयास किया। राजकुमार का पूरा ट्रैक्टर-ट्राली जलने से वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इधर राजकुमार के घर वालों का इतना बड़ा नुकसान होने से रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। लेकिन फायर बिग्रेड मौके पर नहीं पहुंची। घटना के आधे घण्टा के बाद 112 पुलिस मौके पर पहुंची। जब तक ग्रामीणों ने आग को काबू में लिया था। घटना की सूचना पर तहसीलदार के निर्देश पर हल्के लेखपाल आलोक पांडेय और रूपेश गुप्ता मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे। हल्का लेखपाल ने बताया कि घटना की पूरी आख्या तहसील प्रशासन को दे दी गई है। बड़े नुकसान होने से रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। लेकिन फायर बिग्रेड मौके पर नहीं पहुंची। घटना के आधे घण्टा के बाद 112 पुलिस मौके पर पहुंची। जब तक ग्रामीणों ने आग को काबू में लिया था। घटना की सूचना पर तहसीलदार के निर्देश पर हल्के लेखपाल आलोक पांडेय और रूपेश गुप्ता मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे। हल्का लेखपाल ने बताया कि घटना की पूरी आख्या तहसील प्रशासन को दे दी गई है। बड़े नुकसान होने से रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। लेकिन फायर बिग्रेड मौके पर नहीं पहुंची। घटना के आधे घण्टा के बाद 112 पुलिस मौके पर पहुंची। जब तक ग्रामीणों ने आग को काबू में लिया था। घटना की सूचना पर तहसीलदार के निर्देश पर हल्के लेखपाल आलोक पांडेय और रूपेश गुप्ता मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे। हल्का लेखपाल ने बताया कि घटना की पूरी आख्या तहसील प्रशासन को दे दी गई है।

आग से तीन बीघा गेंहू जला
गांव सिमरिया ता 0 महाराजपुर में अचानक शुरू आग ने तीन बीघा गेंहू की फसल व ढ़ीन बीघा गन्ना जलाकर खाक कर दिया। राकेश के खेत में अचानक आग लगने से गेंहू की फसल जलने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पड़ोस के ही काशीराम की तीन एकड़ खेत में खड़ी नरई भी जल गई। इसके साथ ही किसान राकेश का इलिन बीघा गन्ना जलकर राख हो गया है। सूचना पर पहुंचे गांव वालों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। एक दिन में दो अलग-अलग जगह आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king