किशोरी को पुलिस ने किया बरामद
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। नो दिन पूर्व घर से एक किशोरी को दबंग अगवा कर ले गए थे। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस ने किशोरी को बरामद कर मेडिकल के लिए भेज दिया है।
तहसील कलीनगर की रहने वाली विधवा महिला की पुत्री को गांव लालपुर ता0 माधोटांडा निवासी सोनू व रामेश्वर पुत्रगण रामभरोसे घर से अगवा कर ले गए थे। महिला ने कोतवाली पहुंचकर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने सीओ लल्लन सिंह को शिकायती पत्र देकर किशोरी को बरामद कराने की मांग की थी। पूरे मामले में बुधवार को पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया है। थाने लाने के बाद किशोरी को मेडिकल के लिए पीलीभीत भेजा गया है। उधर, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।