एजेंट पास जारी कराने उमड़ी हजारों की भीड़, कोविड-19 नियम हुए तार-तार
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। मतगणना के लिए पास बनवाने को ब्लाक में हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए और कोविड-19 की धज्जियां उड़ती नजर आयी। पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए कई बार लोगों को दौड़ाना पड़ा, उसके बावजूद लोग कम नहीं हुए। अधिकारियों का रवैया पूरी तरह लापरवाही पूर्वक नजर आया। कई दिन से लोग मण्डी का पास बनाने को लेकर चक्कर काट रहे है। लेकिन अधिकारियों ने कोई व्यवस्था नहीं की और मतगणना से एक दिन पूर्व ब्लाक में हजारों की भीड़ जमा कर कोविड-19 की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
पूरनपुर में एक दिन पूर्व एजेंट पास जारी किये जाने से व्यवस्थाएं अव्यवस्थाओं में तब्दील हो गयी। पिछले दो दिनों से प्रत्याशी व उसके समर्थक (एजेंट) मण्डी से ब्लाक तक के चक्कर काट रहे थे। शनिवार को ब्लाक में पास जारी करने की सूचना मिलते ही हजारों लोग थमक पड़े और दीवारों पर चढ़कर हंगामा काटा। पुलिस को शांति व्यवस्था बहाली के लिए कई बार बल प्रयोग करना पड़ा। लेकिन हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को दो गज की दूरी का पालन नहीं करा सके। चुनाव को लेकर की गई तैयारी हवा हवाई साबित हुई और लोगों को भीड़ में सांस लेना भारी पड़ा। हजारों की भीड़ में अगर कोविड-19 का संक्रमण फैलता है तो उसके जिम्मेदार अधिकारी ही होंगे। मण्डी परिसर में पर्याप्त स्थान होने के बाद भी अधिकारियों ने ब्लाक में भीड़ को जमा किया। लोग न चाहकर भी हजारों लोगों के बीच बुरीतरह फंसे रहे और कोरोना वायरस के प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ती रही। साथ ही लोग अंजाने खौफ के साथ घरों को वापिस गए।
————————————