रिश्तेदारी में आये बाइक सवार की दुर्घटना में मौत
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। रिश्तेदारी में आए एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कार्रवाई से इनकार करते हुए शव को लेकर गांव लौट गए।
थाना खुटार क्षेत्र के गांव मैनिया का रहने वाला ग्रामीण सुखदेव उर्फ सुक्खू पुत्र हुजूर सिंह शुक्रवार को माधोटांडा के गांव मैनाकोट बाइक से आया था। माधोटांडा पार करने के बाद बाइक सवार की दुर्घटना का शिकार हुआ और रात भर डगा पुल के नीचे गड्ढे में पड़ा रहा। इसके चलते बाइक सवार की मौत हो गयी और किसी तरह परिवार वालों को सूचना मिली। खुटार से पहुंचे परिजनों ने कार्रवाई से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने घर वालों को शव सुपुर्द कर दिया। थाना निरीक्षक रामसेवक रघुवंशी ने बताया कि डगा मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी जिससे बाइक सवार की मौत हुई है। घर वाले कार्रवाई से इनकार कर रहे थे।
————————————–