सड़क दुर्घटना में चार साल की मासूम की मौत
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। अनियंत्रित टै्रक्टर ने चार साल की बच्ची को रौंद दिया। दुर्घटना में बची की मां बाल-बाल बची। हादसे के बाद सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए। लेकिन चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
शेरपुर कलां में अन्ने अंसारी की बेटी मां निशा बी के साथ रिश्तेदारी से घर लौट रही थी और मेन रोड पर दुर्घटना का शिकार हो गयी। अनियंत्रित टै्रक्टर का अगला पहिया बच्ची जहरा बी 04 के सर को कुचलते हुए निकल गया। हादसे से शेरपुर में हड़कम्प मच गया और रोड जाम की स्थिति बन गयी। भारी हंगामे के बीच चालक मौके से भाग निकला। बताया जा रहा हैं कि निशा बी की पुत्री जहरा बी 4 मोहल्ला नौगवा से कुरैशियान शेरपुर जा रही थी। अचानक तेजगति से आए टै्रक्टर ने उसे कुचल दिया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा हैं।