ग्रामीणों ने हंगामे के बाद बंद कराया रेलवे विभाग का काम
1 min readविभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
पूरनपुर-पीलीभीत। रास्ते के निकास को लेकर ग्रामीणों में रेलवे विभाग के खिलाफ रोष पनप रहा है। रास्ता बंद करने से भड़के ग्रामीणों ने रेलवे का कार्य बंद करा दिया और मांगों को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौपा है।
- शेरपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग से रेलवे लाइन के दक्षिण और सदियों से चला आ रहा है। आरोप है कि रेलवे लाइन का अमान परिवर्तन कार्य हो रहा है और रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले हजारों की आबादी में शामिल लोगों का रास्ता पूरी तरह बंद किया गया हैं। गांव ढका ज० पूरनपुर, सिमरिया ता० महाराजपुर के अलावा पूरनपुर देहात के लेग भी शामिल हैं। रेलवे फाटक की बनाई गई कोठरी की बेरीकेटिंग से रास्ते को बाधित किया जा रहा है। इसके चलते लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे लाइन के किनारे की बस्ती का अन्य कोई निकास न होने से लोगों को भविष्य में काफी दिक्कतों का सामना करना होगा। उन्होंने बताया कि शेरपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे लाइन के दक्षिण में जो चपरासी रूम बना है इसके पीछे साइड में पड़ी जगह से रेलवे लाइन के किनारे की बस्ती को 15 फिट का रास्ता दिलाने की मांग की है। कहा गया कि एंबुलेंस आदि के लिएउ रेलवे को रास्ता छोड़ना होगा। इसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पुलकित खरे को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद को सौंपकर विभिन्न मांगों को एक सप्ताह के अंदर पूरी कराने की बात रखी है। साथ ही उन्होंने समस्या का समाधान 1 हफ्ते में ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में नाजिम खान, आसिफ खान, अलीम बैग, रियाज अहमद, कासिम खान, फखरुद्दीन व नवाव अली के साथ दर्जनों ग्रामीण शामिल
- हैं।