माधोटांडा में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट
1 min readमाधोटांडा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी
पीलीभीत। कोविड-19 के चलते कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन सुनिश्चित कराने को तहसील कलीनगर में जिलाधिकारी पुलकित खरे पहुंचे और टीकाकरण अभियान व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माधौटांडा का निरीक्षण किया। साथ ही साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधोटांडा में ऑक्सीजन प्लांट संबंधी लेआउट का जायजा लिया। कोरोना कर्फ्यू निरीक्षण के दौरान कलीनगर कस्बे में न्यू सुनील, श्री राधा व अर्पित मेडिकल स्टोर के लाइसेंसों की जांच की गई। इस दौरान न्यू सुनील मेडिकल स्टोर स्वामी लाइसेंस न दिखा पाने के चलते उप जिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ को मेडिकल स्टोर सील करने का निर्देशित किया गया। लाइसेंस उपलब्ध ना कराने तक मेडिकल स्टोर सील रहेगा। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया कि कस्बे में संचालित मेडिकलों के लाईसेन्स की जांच की जाए और नवीनीकरण न होने पर दो दिन के अंदर कार्यवाही की जाये। निरीक्षण के दौरान नगर की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए नगर में सैनिटाइजिंग का कार्य कराया गया। अधिशासी अधिकारी लेखराज भारती को निर्देशित करते हुए कहा कि संक्रमण के बचाव हेतु प्रतिदिन रोस्टरवार साफ सफाई व सैनिटाइजिंग का कार्य कराया जाए। डीएम ने घरों से बाहर निकले लोगों से बातचीत की और अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों का चालान काटने को थानाध्यक्ष रामसेवक रघुवंशी को कड़े निर्देश दिए। कहा गया कि कोरोना कर्फ्यू का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। इस दौरान उन्होंने नगरवासियों से बातचीत कर कोविड-१९ प्रोटोकॉल के संबंध में गाइड करते हुए परिवार की सुरक्षा बात स्वयं की रक्षा के लिए अनावश्यक घरों से बाहर ना आने की बात कही। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना कर्फ्यू का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।
टीकाकरण केंद्र सीएससी व पीएससी माधौटांडा के निरीक्षण के दौरान टीकाकरण प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी पंचायत व गांव का चयन करें जहां टीकाकरण अभियान का प्रतिशत कम रहा हो। निगरानी समितियों के साथ बैठक कर टीकाकरण में प्रगति लाई जाए और संबंधित अधिकारी को निर्धारित मानकों के अनुरूप लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण प्रतिदिन संपन्न कराने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाए। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन व जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधोटांडा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। चीनी मिल के अधिकारियों व गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित सामग्री प्राप्त कर ली जाए और कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि ऑक्सीजन सप्लाई को हॉस्पिटल के आंतरिक व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाए। निरीक्षण में डीएम के साथ अधिकारियों के काफिले में नगर मजिस्ट्रेट, जिला गन्ना अधिकारी, एसडीएम कलीनगर, चीनीमिल एचएल शुगर फैक्ट्री के अधिकारी उपस्थित रहे।