प्रधान के घर बिजली का तार गिरने से दो मवेशियों की मौत
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक प्रधान के घर बिजली का तार गिरने से दो मवेशियों की तार के चपेट में आने से मौत हो गई है।
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। लेकिन इसके बाद भी विद्युत विभाग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहा। मंगलवार को गांव रम्पुराकोन के प्रधान हरजिंदर कौर पत्नी बहादुर सिंह के घर अचानक बिजली का तार टूट कर गिर गया। विद्युत तार की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के दौरान अन्य मवेशियों को बचाना काफी रिस्क भरा रहा, लेकिन सूझबूझ के चलते अन्य मवेशियों को बचा लिया गया। दुर्घटना के दौरान घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। हादसे की सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी गई है।