डीएम ने नगर पंचायत कलीनगर का किया औचक निरीक्षण
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। शुक्रवार को कलीनगर पहुचे जिलाधिकारी ने नगर पंचायत कलीनगर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाजार में सफाई व्यवस्था को भी देखा और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलीनगर पहुंचकर नगर पंचायत कलीनगर का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने वार्डों और बाज़ार का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। मुख्य रूप से डीएम पुलकित खरे ने सफाई व्यवस्था एवं सैनिटाइजेशन के कार्यों को गंभीरता से देखा। इसके साथ ही सफ़ाई व्यवस्था को ठीक पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया। इसके बाद कोरोना वैक्सीनेशन पर ज़ोर देते हुए वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी जुटाई। इस मौके पर मुख्य रुप से एसडीएम योगेश कुमार गौड़, तहसीलदार राकेश कुमार मौर्य, अधिशासी अधिकारी लेखराज भारती, वरिष्ठ लिपिक राजीव कुमार, माधोटांडा थाना प्रभारी रामसेवक, कलीनगर चौकी इंचार्ज गुरुदेव सिंह व चेयरमैन प्रतिनिधि आजाम खान के साथ नगर पंचायत स्टाफ मौजूद रहा।
———————————-