विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एसएसबी जवानों ने रोपे पौधे
1 min readविश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एसएसबी जवानों ने रोपे पौधे
0 सामाजिक संस्था नेकी की दीवार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित
0 बचपन पब्लिक स्कूल में जुटे समाजसेवी एवं अधिकारी वर्ग ने किया पौधारोपण
0 नगर में एसएसबी जवानों की ग्रीन परेड के बाद जेसीज इंटर कॉलेज में शिक्षकों के साथ रोपे गए पौधे
0 खमरिया चौराहे पर स्थित शहीद पार्क में एसएसबी जवानों ने चलाया सफाई अभियान, वृक्षारोपण का दिया संदेश
पूरनपुर-पीलीभीत। विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में पीलीभीत से पहुंचे एसएसबी जवानों ने युद्ध स्तर पर पौधे रोपकर रिकॉर्ड कायम किया और लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया। सामाजिक संस्था नेकी की दीवार के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा बचपन स्कूल में बनाई गई और उसके बाद नगर में एसएसबी के जवानों ने ग्रीन परेड निकाल कर पौधारोपण करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का आगाज सुबह आठ बजे कर दिया गया और करीब चार घंटे में सैनिकों ने 15 सौ से अधिक पौधे रोपने का रिकॉर्ड बनाया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे एसएसबी कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने संबोधन में बताया कि पर्यावरण संतुलन में वृक्ष महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा हर एक व्यक्ति को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए और इसके साथ ही पौधे की सुरक्षा को अहम बताया। संचालन कर रहे अशोक खंडेलवाल ने वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन के लिए सामाजिक संस्था नेकी की दीवार के संस्थापक गुरमेल सिंह को बधाई का पात्र बताया। उन्होंने कोरोना काल में ऑक्सीजन की किल्लत का जिक्र करते हुए पीपल वृक्ष लगाने की मुहिम चलाए जाने की बात कही। सामाजिक वानिकी से रेंज अधिकारी मो0 अयूब मंसूरी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताया और अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की। पर्यावरण संतुलन और मेड़ की लड़ाई को लेकर सतीश मिश्र अचूक ने पुस्तक लॉकडाउन के शॉक की एक कविता की पंक्तियां पढ़कर वृक्षारोपण का संदेश दिया। इसके साथ ही किरन विहार कॉलोनी में पौधे रोपने का कार्यक्रम शुरू हुआ और सैनिकों ने ग्रीन परेड निकाल कर खमरिया तिराहे तक वृक्षारोपण किया। सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पूरनपुर रेंज अधिकारी मो0 अयूब मंसूरी की टीम के साथ संयुक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। शहीद पार्क में फल एवं फूलदार वृक्ष लगाये गए। एसएसबी जवानों में शामिल महिला व पुरुष सैनिक बल ने शहीद स्मारक पर सफाई अभियान में श्रमदान किया और वृक्षारोपण किया। इस काम में गांव प्रधान ने भी योगदान करते हुए ग्रामीणों को वृक्ष वितरण किये। अधिवक्ता गौरव पाण्डे ने शहीद पार्क में पौधे रोपे और लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसएसबी कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी 49वीं वाहिनी, डिप्टी कमांडेंट अमनदीप सिंह, सहायक कमांडेंट जेसी मंडल, छोटेलाल, पूरनपुर रेंज अधिकारी मो0 अयूब मंसूरी, सामाजिक वानिकी से वन दरोगा कपिल कुमार, रामाधार रघुवंशी, सुरजीत कुमार, राम भजन, सुरेश कुमार, जयपाल शामिल हुए। बचपन पब्लिक स्कूल से प्रबंधक गोपाल मिश्रा, गायत्री मिश्रा, रमनदीप कौर, वैशाली मिश्रा, कुलजीत कौर, अमृतपाल सिंह, संस्था नेकी की दीवार की ओर से संस्थापक गुरमेल सिंह, समाजसेवी अशोक खंडेलवाल, अमनदीप सिंह खालसा, अधिवक्ता गौरव पांडे, सतीश मिश्रा, राजकुमार राठौर, बृज मोहन खंडेलवाल, प्रेमसागर चक्रवर्ती, अमृत सिंह, गुरजीत सिंह, रिंकी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
————————————–