खाद के ट्रक से दबकर 2 लोगों की दर्दनाक मौत
1 min readहजारा-पीलीभीत। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के धनारा घाट के सिद्धनगर मार्ग पर खाद से भरे हुए जा रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों भानपुरी खजुरिया के रहने वाले है। खाद से भरा हुआ ट्रक भुरजुनियां में अशोक छाबड़ा की खाद की दुकान पर जा रहा था। मृतक के भाई तन्नू खान ने बताया कि ड्राइवर नशे की हालत में ट्रक को चला रहा था। खाद मालिक अशोक छाबड़ा ने अनदेखा करते हुए ट्रक नहीं रूकवाकर आगे चलने दिया। इस दौरान ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सफीक अहमद उर्फ पप्पू पुत्र रहीश खा व रामबाबू पुत्र श्रीदेव पहिए के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। मजदूरों को देख ट्रक चालक खाद का ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद हजारा एसएचओ उमेश सिंह सोलंकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, ट्रक और बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह सोलंकी ने बताया है कि फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है दुर्घटना से संबंधित मुकदमा पंजीकृत किया गया है।