दिव्यांगजन सशक्तीकरण अभियान के अन्तर्गत बांटी गई 130 ट्राई साइकिल
1 min readकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए भाजपा विधायक बाबूराम पासवान
मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र ने कहा दिव्यांगजनो को मनरेगा में मिले मेठ का काम
पूरनपुर-पीलीभीत। सोमवार को गन्ना कृषक महाविद्यालय में दिव्यागों को उपकरण वितरित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ विधायक ने किया। इसके बाद चिन्ह्ति दिव्याग जनों को उपकरण वितरित किए गए। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
दिव्यागजन सशक्तीकरण विभाग ने सोमवार को गन्ना कृषक महाविद्यालय में ट्राई साइकिल दिव्यागों को वितरण करने के लिए समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विधायक बाबूराम पासवार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद चिन्ह्ति दिव्यागजनो को ट्राई साइकिल वितरित की गई। विधायक ने एक-एक करके दिव्यांगजन को उपकरण वितरित करते हुए उन्हें फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि दो माह पहले ब्लाक से दिव्यागों के रजिस्ट्रेशन किए गए थे। इसके अन्तर्गत सोमवार को 130 दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि आगे भी शिविर लगाए जाएंगे और जिन दिव्यागों के पास प्रमाण पत्र नहीं है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे है इससे दिव्यांगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इससे दिव्यांग जनसेवा केन्द्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र ने कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार से जोड़ना चाहती है और कई योजनएं चला रही है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन मनरेगा में मेठ का काम कर सकते है। इस मौके पर विधायक बाबूराम पासवान ने सम्बोधन में कहा कि सरकार सबका साथ – सबका विकास के मार्ग पर चलकर जनकल्याण के लिए विभिन्न योजनाए चला रही है। भाजपा सरकार में अन्तिम व्यक्ति तक सरकार का पूरा पैसा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद मेनिका गांधी के समय से ही वह शिविर का आयोजन करते आ रहे है और आगे भी जारी रखेंगे। इस मौके पर सुखवीर सिंह, सुधार शर्मा प्रधानाध्यापक, रितुराज पासवान, लक्ष्मीकांत भरद्वाज, अंकुर मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
पांच दिवसीय वार्षिक शिविर का समापन
पांच दिन से गन्ना कृषक में चल रहे वार्षिक शिविर का सोमवार को समापन हो गया। 18 जनवरी को गन्ना कृषक महाविद्यालय में महराणा प्रताप रोबर्स क्यू एवं वसुधंरा रेजर्स टीम ने छात्रों को स्काउट गाईड के नियम के बारे में जानकारी देने के लिए शिविर का आयोजन किया था। पांच दिन लगातार टीम ने छात्रों को स्काउट गाइड के बारे में जानकारी दी। पांचवे दिन सोमवार को शिविर का समापन हो गया। इस मौके पर रोबर लीडर अनूप कुमार शुक्ला, रेंजर लीडर तहमीना शमसी, मुख्य अनुशासन अधिकारी डा0 रेखा सिंह, प्रधानाचार्य डा0 सुधार कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।