दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला, एसपी से शिकायत
1 min readनवजात शिशु को भी विवाहिता से किया अलग
दहेज में ससुराल पक्ष के लोग मांग रहे दस लाख रुपये व 5 तोला सोना
पूरनपुर-पीलीभीत। दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। आरोप है कि नवजात शिशु को भी विवाहिता से अलग कर दिया गया है। इसको लेकर विवाहिता के पिता ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
गांव महंद खास निवासी नन्हे लाल पुत्र द्वारिका प्रसाद ने एसपी जयप्रकाश को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि पीड़ित मोहल्ला बमनपुरी निवासी सरिता अग्रवाल की दुकान पर 16 वर्षों से नौकरी कर रहा था। इसके बाद पीड़ित ने सनः 2000 में नौकरी छोड़ दी और वह गांव में एक किराने की दुकान खोलकर परिवार का गुजर-बसर करने लगा। इस दौरान सरिता अग्रवाल ने पुत्र नीतीश अग्रवाल के साथ पीड़ित के घर पहुंची और पीड़ित की पुत्री रेखा देवी का हाथ मांग लिया। इस पर पीड़ित ने 6 जुलाई 2018 को पुत्री रेखा देवी का विवाह नीतीश अग्रवाल से कर दिया था। आरोप है कि इसके बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे और दहेज में दस लाख नगद व 5 तोला सोना देने की मांग करने लगे। विवाहिता के मना करने पर उक्त लोगों ने विवाहिता को जमकर पीटा। पीड़ित ने बताया कि 6 जुलाई 2019 को पीड़िता ने गोखले अस्पताल में एक पुत्र को जन्म दिया। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल में पहुंचे और शिशु को लेकर घर चले गए। पीड़ित ने पुत्री का इलाज कराके घर ले आए। काफी समझाने के बाद भी ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने और गाली गलौज करके पीड़ित को घर से भगा दिया। आरोप है कि उक्त लोगों ने दहेज प्रथा से बचने के लिए पीड़ित पर झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। इसको लेकर पीड़ित नन्हेलाल ने एसपी जयप्रकाश को पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच कराके ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर झूठे मुकदमे को निरस्त कराने की मांग की है।