संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। जंगल में एक पेड़ पर युवक का शव लटकते देखे जाने से हड़कम्प मच गया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से उतारकर पोस्ट मार्टम के लिए पीलीभीत भेजा है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के एक गांव के ाने वाले युवक का शव जंगल के एक पेड़ पर लटकता देखा गया। लोगों ने इसकी सूचना गांव वालों को दी तो हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी रामनिबास पुत्र नत्थू लाल का शव जंगल में एक पेड़ पर सदिग्ध अवस्था में लटकता पाया गया। सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना सेरामऊ उत्तरी एसएचओ आसुतोष रघुबंसी पुलीस टीम के साथ मौक़े पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। इसके बाद शव को पेड़ से उतारकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।