Namastey Pilibhit

Breaking News in Hindi

घरेलू गैस के दाम बढ़ने से महिलाएं परेशान, गृहणियों में रोष

1 min read

रसोई का बिगड़ा बजट, लकड़ी बीनकर घर का कर रहीं गुजारा
पूरनपुर-पीलीभीत। घरेलू गैस के बढ़ते दामों को लेकर महिलाए काफी चिंतित है और घर का गुजारा करने के लिए लकड़ियों का सहारा ले रही है। सरकार की उज्जवला योजना के अन्तर्गत हर गरीब व्यक्ति को गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया गया है, लेकिन गैंस सिलेण्डर के निरन्तर बढ़ते दामों से महिलाए फिर से पूराना जीवन यापन करने को मजबूर है।

वर्तमान सरकार ने उज्जवला योजना के अन्तर्गत घर-घर में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराके लोगों को धुंआ युक्त चूल्हों से छूटकारा भी दिलाया है। लेकिन वर्तमान में बढ़ती महगांई के चलते हर ग्रहणी का वजट बिगड़ गया है इससे कुछ महिलाएं नगर हो गांव पुराने ढर्रे पर चलने को मजबूर होती नजर आ रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार ने हर जरूरतमंद ग्रहणी को मुफ्त में उज्जवला योजना का लाभ दिया है, लेकिन अब गैस सिलेण्डर की बढ़ती कीमतों से महिलाओं के परिवार का बजट बिगड़ता जा रहा है। नगर में कुछ महिलाएं सड़कों के किनारे खड़े वृक्षो के पास से लकड़ी बटोरती नजर आई। इससे साफ जाहिर होता है कि महिलाएं अपनी गृहस्थी किस तरह से चला रही है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king