जगह को लेकर ग्रामीण पर धारदार हथियार से हमला
1 min read
पूरनपुर-पीलीभीत । जगह को लेकर एक ग्रामीण पर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
गांव सिकहरना निवासी गंगाराम ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया है कि जगह को लेकर गांव के ही जनकराम, कमलेश व नीलेश के साथ विवाद चलता आ रहा है। आरोप है कि सोमवार को पीड़ित जगह पर निर्माण कार्य करा रहा था। इस दौरान जनकराम, कमलेश व नीलेश धारदार हथियार लेकर आए और पीड़ित गंगाराम पर हमला बोल दिया। इसके बाद उक्त लोगों ने पीड़ित के साथ जमकर मारपीट की। शोर शराबा मचाने पर पड़ोसियों ने आकर ग्रामीण को बमुश्किल बचाया। इसके बाद पीड़ित ने थाने में पहुंचकर उकत लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।