भाजपा नेता ने शिव भक्तों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। हरिद्वार कांवर लेने जा रहे शिव भक्तों को सोमवार को भाजपा नेता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भक्त हजारों से हरिद्वार पहुंचेगे और कांवर लेकर वापस लौटेंगे।
शिव काँवर संघ के तत्वाधान में सोमवार को चंदिया हजारा से हरिद्वार को जाने वाले शिव भकतों को भाजपा नेता सन्तराम विश्वकर्मा व 129 विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अरविंद ने झंडी दिखाकर रवाना किया। शिव भक्त हजारा से प्रमुख मार्गो से होते हुए हरिद्वारा पहुंचेगे। इसके बाद कांवर लेकर वापस लौटगें। इस दौरान बड़ी संख्या में शिव भक्त भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए हरिद्वार के लिए रवाना हुए। रैली में मुख्य रूप से गोपाल बैटरी, पांडे टेलर, गगन, दिनों, सपन, तापस, मानिक, काला चरण, रामप्रसाद, परिमाल, शिवा, सुरजीत सहित समस्त कांवरिया भक्ति गण उपसि्ित रहे। साथ में मास्टर रविन्द्र, संजीव दीक्षित, पूर्व प्रधान रामसिंह, जवाहर लाल, आदि भी मौजूद रहे।