Namastey Pilibhit

Breaking News in Hindi

परिषदीय स्कूलों में छात्रों को वितरित किए बैग

1 min read

पूरनपुर-पीलीभीत। ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में शासन द्वारा प्राप्त बैग छात्रों को वितरण किए गए। बैग पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

बीआरसी पूरनपुर क्षेत्र के प्राथमिक प्राथमिक खाता, भवानीगंज, गुलहड़ा, सुखदासपुर द्वितीय, मुझाकलां, महादिया एवं कम्पोजिट विद्यालय अमरैयाकलां, रुद्रपुर, लोधीपुर, इंद्रानगर, हबीबगंज गौटिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर आदि कई स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को बैग वितरण किए। छात्रों को बैग मिलते ही उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर संकुल प्रभारी ऋषि सक्सेना, विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, राधाकृष्ण कुशवाहा, पारुल गुप्ता, कंचन देवी कुशवाहा, सुनीता देवी, अवधेश कुमार, उमाशंकर, मो0 रिजवान, मो0 नूर खां, जगदीप सिंह, गायत्री पांडेय, सुरेशचन्द्र, रामसेवक, अंजू जैसवार, नाजिया खानम, चांदमियां, ब्रजेश शुक्ल, परवीन आरा, रोहित मिश्रा, पूनमयादव, राजेश्वरी, पुनीत वर्मा, विपिन आर्य, अमित शुक्ला, अफजल खां, मिथलेश शुक्ला, शहवाज खां, राधादेवी, भूपराम, शेखर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king