स्टाम्प पेपरों पर अवैध वसूली को लेकर अधिवक्ताओं में रोष
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। तहसील परिसर में स्टाम्प पेपरों पर हो रही अवैध वसूली को लेकर शुक्रवार को प्रगतिशील अधिवक्ता एसेसिएशन ने एक बैठक कर विरोध जताया और न्यायिक कार्य से विरत रहने की बात कही है।
तहसील परिसर में स्टाम्प बैंडर स्टाम्प और ई-स्टाम्प को धड़ल्ले से दो गुने रेट में बेच रहे है। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद को ज्ञापन दिया गया था। ज्ञापन में बताया गया कि स्टाम्प बैंडर 10 रूपये का स्टाम्प 100 रुपये में और ई-स्टाम्प 10 का 50 रुपये में दे रहे है। उन्होंने कहा था कि एसडीएम ने शिकायत को संज्ञान में नहीं लिया तो जिलाधिकारी से स्टाम्प बैंडरों की शिकायत की जायेगी। इसके बाद भी स्टाम्प बैंडर बाज नहीं आ रहे है और खुलेआम ई-स्टाम्प पेपरों पर अवैध वसूली कर रहे है। इसको लेकर शुक्रवार को प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन सक्सेना के नेतृत्व में आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिवक्ताओं ने ई-स्टाम्प पर हो रही अवैध वसूली का विरोध किया और न्यायिक कार्य से विरत रहने की चेतावनी दी है। बैठक में अधिवक्ता अरजिन्दर सिंह महल, दुर्गेश सक्सेना राहूल, अमित बिसरिया, शिवम सक्सेना, अजीब कुमार मिश्रा, सुनील गुप्ता, नाजिम बैग आदि मौजूद रहे।