Namastey Pilibhit

Breaking News in Hindi

मजाक-मजाक में किशोर के गुप्तांग में डाल दिया हवा पाइप, मौत

1 min read

पूरनपुर-पीलीभीत। एक राइसमिल में किशोर के साथ की गई मजाक में बच्चे की जान चली गयी और उसके बाद पुलिस ने दो ग्रामीणों को गिरफ्तार किया हैं।

कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी निवासी घनश्याम का 12 वर्षीय पुत्र कुंवरसेन 09 का छात्र है। पिता के बीमार रहने पर घर का खर्च चलाने के लिए आसाम रोड पर स्थित गुरुनानक राइस मिल में मजदूरी करता था। वारदात के दिन भी बालक मजदूरी करने गया था। राइसमिल में हवा प्रेशर से साथ के लोग कपडे़ साफ कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीण मजदूर भद्दी मजाक करने लगे और हवा प्रेशर पाइप किशोर के गुप्तांग में डाल दिया। इससे किशोर के पेट में हवा चली गयी और उसकी हालत खराब होने पर हड़कम्प मच गया। अचेत किशोर को आनन-फानन में पूरनपुर सीएचसी लाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आत फटने की बात कहकर बरेली रेफर कर दिया। बरेली अस्पताल मे उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पूरे मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि किशोर ने मरने से पहले एक वीडियो बयान जारी करते हुए गांव के ही रहने वाले 4 लोगों पर अश्लील मजाक करने की बात कही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king