सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत, तीन घायल
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। आसाम हाइवे पर बाइक की टक्कर से एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को आनन फानन में स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
आसाम हाइवे पर दो बाइकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत होने से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। शव को कब्जे में लेकर घायलों को पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। मोहल्ला बमनपुरी के रहने वाले ढ़ाकनलाल खेत देखने के लिए पैदल जा रहे थे। इस दौरान आसाम हाइवे पर चांट फिरोजपुर के पास सामने से आ रही तेजगति बाइक ने ग्रामीण को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक भी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ढाकनलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार गांव खमरिया पट्टी के महेश्र पुत्र लालाराम, सत्यम पुत्र रामनिवास व मनोज वुत्र प्रेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। उधर, घायलों को 108 एम्बुलेंस से पूरनपुर सामुदायिक स्वास्यि केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।