अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। रविवार की सुबह एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुटी है।
आसाम हाइवे पर मजार के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। मामला सुबह सात बजे का है, आसाम हाइवे पर मजार के पास एक युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देख राहगीर मौके पर एकत्रित होने लगे और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर चौकी इंचार्ज बालकराम पुलिस के साथ पहुंचे और घटनास्थ्ल का मौका मुआयना किया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। लेकिन अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुटी है।
बाइक से गिरकर ग्रामीण घायल
बाइक से गिरकर ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन फानन में सीएचसी लाने के बाद पीलीभीत रेफर कर दिया गया है। गांव रम्पुरा फकीरे निवासी दुलारे पुत्र अंगनेलाल बाइक से किसी काम से पूरनपुर आ रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। बाइक पलटने से ग्रामीण रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन फानन में पूरनपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।