गुरूद्वारा श्रीसिंहसभा में मेडिकल शिविर आयोजन
1 min readमाह के हर प्रथम रविवार को लगेगा शिविर
पूरनपुर-पीलीभीत। श्रीसिंह सभा गुरूद्वारा में मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों को निःशुल्क परामर्श व दवा प्रदान गई। इसके साथ ही माह के प्रथम रविवार को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
हड्डी रोग से ग्रस्त मरीजों को निःशुल्क दवा व परामर्श के लिए चिकित्सक मोनिश मल्होत्रा उपस्थित होंगे। रूद्रपुर के सांई हॉस्पिटल व गुरूद्वारा की ओर से लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई। डा0 मोनिश मल्होत्रा ने गुरूद्वारे पर मेडिकल शिविर में कई मरीजों को देखा और उनको मेडिसन भी दी। मेडिकल शिविर में आए मरीजों की चिकित्सकों ने निशुल्क जांच की हुई। इसके साथ ही कई मरीजों को आवश्यक परामर्श भी दिया गया। शिविर में दर्जनों लोगों ने आकर जांच कराई और दवाई प्राप्त की है। इसके साथ ही डा0 मोनिश मल्होत्रा ने बताया कि मरीजों की सेवा के लिए प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को मेडिकल शिविर का आयोजन निरंतर किया जाएंगा। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पहले वरीयता दी जाएंगी। मेडिकल शिविर में जांच व दवा पूरी तरह निःशुल्क है। इस मौके पर गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष पलविन्दर सिंह व सभी सदस्य उपस्थित रहे।