Namastey Pilibhit

Breaking News in Hindi

खालसा पब्लिक स्कूल की प्रबंधक समिति पर लगा दस लाख गबन करने का आरोप

1 min read

स्कूल की जगह पर बना है धार्मिक स्थल, साठ-गांठ कर हड़पे लाखो रूपये
पूरनपुर-पीलीभीत। खालसा पब्लिक स्कूल पर दस लाख रूपये गबन करने का आरोप लगा हैं, शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को प्रपत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की हैं। लेखपाल पर कागजों में स्कूल को दर्शाकर दस लाख रूपये का गबन करने की बात कही गयी है।

आसाम रोड रूरिया ता0 गजरौला में संचालित विद्यालय पर कई तरह के आरोप हैं और धार्मिक स्थल व स्कूल के नामपर फर्जीवाड़ा करने की शिकायत डीएम से की गई हैं। आरोप हैं कि गाटा संख्या 161 पर खालसा पब्लिक स्कूल निर्माण होना चाहिए था। लेकिन गुरूद्वारा को स्कूल दर्शाकर दस लाख रूपये की सहायता राशि हड़प कर ली गयी। जिस गाटा संख्या पर स्कूल की बिल्डिंग दिखाई गयी हैं उसका स्कूल से कोई बास्ता ही नहीं हैं। उस स्थान पर ऐसा कोई स्कूल न होकर धार्मिक स्थल बना हुआ है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकारी धनराशि को संबंधित कमेटी व अधिकारियों ने सांठ-गांठ कर गबन कर गए। आरोप है कि लेखपाल ने जांच रिपोर्ट में स्कूल चलने की बात कहकर आर्थिक समझौता किया है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। इसके बाद शिकायतकर्ता मुख्तयार सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी सबलपुर खास ने 19 सितम्बर 2020 को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और जांच कराने की मांग की गई थी। लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। इसके बाद दोबारा मुख्तयार सिंह ने जिलाधिकारी पुलकित खरे को शिकायती पत्र भेजकर उक्त प्रकरण की जांच कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king