पूरनपुर ब्लाक में प्रधान पद पर आयी 46 आपत्तियां
1 min readदुधिया खुर्द में हुई सर्वाधिक आपत्तियां
पूरनपुर-पीलीभीत । ग्राम पंचायतों में आरक्षण सूची पर आप्त्तियां दर्ज कराई जा रही हैं, शनिवार तक पूरनपुर ब्लाक में 46 लोगों ने बदलाव की मांग की है।
पंचायत चुनाव, जिला पंचायत चुनाव व बीडीसी की आरक्षण सूची प्रदर्शित होने के बाद से सूची पर आपत्तियां दर्ज हो रही हैं। ग्राम प्रधान के उम्मीदवार जमकर आरक्षण सूची का विरोध कर रहे है और सूची को बदलवाने की मांग कर रहे है। ग्राम पंचायत में कहीं ओवीसी, सामान्य, पिछड़ी वर्ग तो कही सामान्य महिला की सीट आरक्षित है। ग्राम पंचायतों से 46 आपत्तियां प्रधान पद के आरक्षण पर आई है, इसमें से सर्वाधिक आपत्तियां ग्राम पंचायत दुधिया खुर्द से आईं है। ग्राम पंचायत दुधिया खुर्द में प्रधान पद के 12 उम्मीदवारों ने आरक्षण सूची पर आपत्ति जताई है। इसके साथ ही शेरपुर में विनोद भारती, पिपरिया दुलई से रामकुमार, घुंघचिहाई से सुनील कुमार व सिमरिया ता0 महाराजपुर से दो लोगों ने आपत्ति जताई है। बीडीसी आरक्षण को लेकर भी दो पंचायतों में दावे किये गए हैं।