सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर मौत, दो बहने गंभीर
1 min read
पूरनपुर-पीलीभीत। बहिनों को बाइक पर लेकर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौके पर मौत हो गयी। दर्दनाक हादसे में दो ममेरी बहने गंभीर रूप से घायल हैं। ओवरलोड ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत होने से युवक की मौके पर मौत हुई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव अमरैयाकलां निवासी बीस वर्षीय युवक बब्लू पुत्र बेनीराम ननिहाल गजरौला थाना क्षेत्र के गांव नवदिया घिसी में करीब एक सप्ताह पहले गया था। गुरुवार को बब्लू ननिहाल से दो ममरी बहिन ज्योति देवी और ममता देवी को बाइक से लेकर पीलीभीत-माधोटांडा मार्ग से घर अमरैयाकलां आ रहा था। अपरान्ह लगभग 3 बजे सिद्धबाबा जंगल के पश्चिम ओवरलोड ट्रक व मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गए। बाइक सवार युवक बब्लू की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठी गांव नवदिया घिसी निवासी ज्योति देवी व ममता देवी गम्भीर रूप से घायल हो गई। दोनों बहनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिछोला चौकी पुलिस ने मृतक युवक बब्लू का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की सूचना परिवार को मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। परिजन पीलीभीत रवाना हुए हैं।
हादसे ने छीन लिया कमाऊ पूत
बब्लू दो शहरों की इकलौती बहन से सबसे बड़ा था। घर में बड़ा होने के नाते मजदूरी से घर का पालन पोषण करने में परिवार की काफ़ी आर्थिक सहायता करता था। एक हादसे से पूरे परिवार की खुशियां पल भर में छिन गई। मृतक बबलू की माँ का रो-रोकर हाल ही में है।
——————————–