पंचायत भवन निर्माण के लिए जमीन खाली कराने पहुंचे अधिकारी
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। सरकार ग्राम पंचायतों को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है। गांव वालों की समस्याओं का निस्तारण पंचायत भवन में कराया जा सके। इसके लिए एसडीएम व तहसीलदार ने ग्राम पंचायत की भूमि को कब्जा मुक्त कराया है।
विकासखंड पूरनपुर के ग्राम पंचायत धनेगा में पंचायत भवन के लिए भूमि की पैमाइश कराई गई थी। लेकिन दबंग किस्म के ग्रामीणों ने उस जगह को नहीं छोड़ा और निर्माण के लिए बजट आ गया। ग्राम पंचायत अधिकारी व लेखपाल ने कब्जेदारों से जमीन खाली करने को कहा, लेकिन दबंगों ने जगह छोड़ने से इंकार कर दिया। मामले की शिकायत हल्का लेखपाल व ग्राम पंचायत अधिकारी ने उप जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद से की। शिकायत के आधार पर उपजिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, सेहरामऊ उत्तरी थानाध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी व गढ़वा चौकी इंचार्ज राकेश वर्मा के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। पंचायत भवन की भूमि को देखा। दबंगों को चेतावनी देते हुए जगह को कब्जा मुक्त करने की बात कही। टीम में तहसीलदार विवेक मिश्रा, लेखपाल रूपेश गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी अजय मिश्रा शामिल रहे।