रेलवे अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर सांसद को भेजा पत्र
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत । अंडरपास न बनाए जाने से लोग रेलवे विभाग के प्रति काफी आक्रोशित है। मंगलवार को सांसद को संबोधित पत्र जिलाधिकारी को सौंपकर अंडरपास बनाए जाने की मांग की है।
मोहल्ला साहूकारा लाइनपार के लोगों ने सांसद को संबांधित पत्र जिलाधिकारी पुलकित खरे को सौंपकर बताया है कि रेलवे स्टेशन पर रेल के दोनों साइड उत्तर दक्षिण में मोहल्ला बसा हुआ है। मोहल्ले में करीब 50,000 से अधिक लोग निवास करते है। वर्तमान में बड़ी लाइन डालने का काम हो रहा है, लेकिन निकास के लिए कोई भी अंडर पासिंग व ओवरब्रिज नहीं बनाया गया है। मोहल्ले वालों को तहसील, थाना, बाजार, डाकघर, अस्पताल, बैंक व बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को भी काफी लम्बे रास्ते से ले जाने से उनको समय पर इलाज ना मिलने से मृत्यु हो चुकी है। सीताराम मंदिर, देवी स्थान मंदिर तक श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ आदि में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके चलते मोहल्ले वालों में काफी रोष व्याप्त है। रेलवे विभाग निकास के लिए कोई रास्ता नहीं दे रहा है। इसको लेकर मोहल्ले वालों ने मंगलवार को सांसद वरूण गांधी को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी पुलकित खरे को सौंपकर अंडरपास बनाए जाने की मांग की है। समस्या का समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन देने वालों में नोमाल अली वारसी, हाजी लाडले, इमरान खान, फईम, मोनिश, मकसूद अहमद, मो0 यूनुस, उस्मान, नदीम अंसारी, जुनैद रजा आदि लोग शामिल हैं।