भाई के साथ बरेली गयी महिला के घर चोरी
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। बरेली के एक अस्पताल में गयी महिला के घर चोरों ने धाबा बोलकर लाखों रूपये के जेवर व नगदी साफ कर दी। पड़ोसी के फोन करने पर घर पहुंची महिला ने पुलिस को तहरीर देकर वारदात की पुष्टि की हैं। महिला ने बताया कि उसके भाई की आंखों का आपरेशन हुआ था। बरेली के एक अस्पताल में वह भाई के साथ थी। इधर, चोरों ने घर का सारा माल-जेवर चोरी कर लिया।
पूरनपुर देहात के इन्द्रनगर में चोरों ने कमरे के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मेराज वानो पत्नी हाजी भुल्लन खान भाई की आखों का आपरेशन कराने के सिलसिले में तीन दिन बरेली थी। घर में ताला लगा देख चोरों ने मकान को निशाना बनाया और जेवर समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया। महिला ने बताया कि उसके घर में एक लाख रूपये की नगदी व सोने चांदी के जेवर चोरी हुए हैं। महिला ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।