शिक्षक संकुल मासिक संगोष्ठी में टीएलएम मॉडल प्रदर्शित
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। संकुल पिपरियादुलई की शिक्षक संकुल मासिक संगोष्ठी का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय सुआबोझ में हुआ। संगोष्ठी में शिक्षकों ने स्व निर्मित टीएलएम का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
संकुल पिपरियादुलई के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुआबोझ में संकुल स्तरीय सामूहिक संगोष्ठी एआरपी मोहम्मद ताहिर खां की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संगोष्ठी में विद्यालय के इं0 प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने आए हुए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी में एआरपी मोहम्मद ताहिर खां एवं संकुल प्रभारी वीरपाल ने शासन के 14 पैरामीटर पर सूचना, पाठ योजना, ई-पाठशाला, मोहल्ला पाठशाला, गृह कार्य, सीएमसी की नियमित बैठक, पाठ्य सहगामी कार्यकलाप पर चर्चा, प्रेरणा सूची, प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका, टीचिंग प्लान पर चर्चा, भाषा, गणित का टीएलएम आदि की विस्तृत जानकारी दी। संगोष्ठी में शिक्षकों ने अपने स्व निर्मित टीएलएम का बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमें उनके कार्यों की सभी ने सराहना की। संगोष्ठी में संकुल प्रभारी वीरपाल, संकुल शिक्षक विनीत कुमार, अनिल कुमार, सारिका, नाहिद जमात, संगीता, मुकेश कुमार, निरांजना शर्मा, रश्मि देउ, वीरपाल सहित दर्जनों शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक मौजूद रहे।