गेहूं क्रय केंद्रों पर शासन की नई गाइडलाइन से किसानों में भारी आक्रोश
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। गेहूं खरीद को लेकर गुरुवार को एक शासनादेश के बाद किसानों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। पूरनपुर में जगह-जगह क्रय केंद्रों पर किसानों ने हंगामा किया और शासनादेश को उत्पीड़न करने वाला बताया।
गेहूं क्रय केंद्रों पर काफी समय से फसल के साथ मौजूद किसानों को उस समय झटका लग गया जब डिप्टी आरएमओ अविनाश झा
ने गेहूं खरीद को लेकर नई गाइडलाइन का प्रसार कर दिया। सोशल मीडिया पर आई एक पोस्ट के बाद किसान संगठनों में भारी आक्रोश देखा गया और पूरनपुर मण्डी के सामने कई घंटे जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि अधिकारियों ने पहले गेहूं दिलवाने को लेकर विश्वास में लिया और उसके बाद अचानक क्रय केंद्रों पर नए नियम लागू कर दिए। काफी संख्या में आज भी किसानों का गेहूं क्रय केंद्रों पर पड़ा हुआ है और अचानक प्रति क्रय केंद्र पर अधिकतम 30 कुंटल गेहूं क्रय करने वाला फरमान आ गया है। नाराज किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मंजीत सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और पीलीभीत माधोटांडा हाईवे जाम रखा। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे उप जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद व सीओ लल्लन सिंह नए किसानों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन, उसके बावजूद भी किसानों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और जोरदार नारेबाजी की गई। जाम लगाए जाने की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बमुश्किल किसानों को शांत कराते हुए जाम में फंसे वाहनों के लिए रोड खाली कराया।