चाइल्ड लाइन टीम व एसएसबी के जवानों ने किया जागरूक
1 min readबाल अपराधों को लेकर हेल्पलाइन नंबर की दी जानकारी
पूरनपुर-पीलीभीत । चाइल्ड लाइन टीम ने एसएसबी के जवानों के साथ सीएचसी में 1098 के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कैसे बेवस बेसहारा और मुसीबत में फंसे बच्चों के लिए 1098 मदद करती है।
पूरनपुर चाइल्डलाइन सब सेंटर पूरनपुर की टीम ने सीएचसी पूरनपुर में कई जगहों से टीका लगाने आए एसएसबी के जवानों के साथ मिलकर 1098 के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि चाइल्ड लाइन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना है, जोकि विनोबा सेवा आश्रम द्वारा पूरनपुर में विगत वर्षों से चलाई जा रही है। इसमें 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की मदद की जाती है। चाइल्ड लाइन के पास 1098 द्वारा केस दर्ज होने पर चाइल्ड लाइन की टीम 60 मिनट में बच्चे तक पहुंचती है और केस की जानकारी के बाद संबंधित अधिकारी को उक्त केस से अवगत कराती है।