ग्राम पंचायत में अधूरे हैं मॉडल शौचालय व आंगनवाड़ी केंद्र, हो गई चुनाव की तैयारी
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। 94वें गांव की ग्राम पंचायतों में सचिव व ग्राम प्रधान की मिलीभगत के चलते लाखों रुपए का घोटाला किया गया है। ग्राम पंचायतों में मॉडल शौचालय व आंगनबाड़ी केन्द्र का कार्य पूरा नहीं कराया गया है। इसके चलते लोगों में काफी रोष है। वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी सरकारी योजनाओं को पलीता लगाने का काम कर रहे है।
डीएम पुलकित खरे के सख्त आदेश के बाद भी ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान बाज नहीं आ रहे है और घोटाला करने में जुटे है। सरकार ग्राम पंचायतों में कई सरकारी योजनाए चला रही है, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों के चलते लोगों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्राम पंचायत में चुनावी तैयारियां चल रही है, लेकिन वित्तीय वर्ष 2020-21 के निर्माण कार्य भी पूरे नहीं किए गए है। 94 गांव की ग्राम पंचायतों में अभी तक सार्वजनिक शौचालय व आंगनवाड़ी केंद्र अधूरे पड़े हैं। लेकिन उनका निर्माण नहीं कराया गया है। शौचालय व आंगनबाड़ी केन्द्र का अधूरा निर्माण कार्य ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान की कहानी बयां कर रहा है। 94वें गांव की ग्राम पंचायत गढ़ा कला, नवदिया दुर्जनपुर, सेहरामऊ उत्तरी, दौलतपुर तालुके चांदपुर, हमीरपुर, जोगराजपुर, मुरादपुर सहित दर्जनों गांव में शौचालय व आंगनवाड़ी केंद्र अधूरे पड़े हैं। लेकिन निर्माण के लिए आए लाखों रूपये ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान ने मिलकर बंदरबाट कर लिया है। लेकिन संबंधित अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है। इसके चलते लोगों में काफी रोष है।