बीईओ ने नोटिस जारी कर पूछा अनुपस्थित रहने का कारण
1 min readखबर का असर
पूरनपुर-पीलीभीत। बीईओ ऑफिस से गायब रहने के मामले में विभागीय कार्रवाई की गई और संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कर्मचारियों से अनुपस्थित रहने को लेकर जवाब तलब कर लिया हैं।
तीन दिन पूर्व बीईओ कार्यालय से नदारद रहे कर्मचारियों को खण्ड शिक्षा अधिकारी मदन लाल वर्मा ने नोटिस भेजकर जबाव तलब कर लिया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर कनिष्ठ लिपिक के साथ पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले थे। बीईओ कार्यालय से कनिष्ठ लिपिक सरिता प्रजापति, रेहाना रहमान, सहायक लेखाकार अवनीश सिंह, सहायक कम्प्यूटर ऑपरेटर चिरौंजी लाल व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमित रस्तोगी व कृष्ण गोपाल दोपहर में ही नदारद थे। इस संबंध में समाचार प्रकाशित होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मदन लाल वर्मा ने विभागीय कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ लिपिक के साथ पांचों कर्मचारी को नोटिस भेजकर जबाव मांगा है। कर्मचारियों से अलग -अलग कारण बताकर स्पष्टीकरण का लिखित जबाव दिया हैं। कर्मचारियों ने स्पष्टीकरण में बताया कि 03 मार्च 2021 को खमरिया पट्टी में रखे गए स्कूली बैग विद्यालयों को वितरित किये जा रहे थे और वह खमरिया पट्टी में ही विभागीय कार्य को लेकर उपस्थित थे। कार्यालय से अनुपस्थित रहने के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी मदन लाल वर्मा ने कर्मचारियों के कार्य विभाजन कर दिये हैं और अलग अलग पटल की जिम्मेदारी दी गई हैं।