लाइसेंसी बंदूक जमा करने से बच रही पुलिस
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क है और गांवों में जाकर ग्रामीणों से अशलहे जमा करने के लिए कहा जा रहा है। शनिवार को कुछ लोग कोतवाली पहुंचे और लाइसेंसी असलहे जमा करने की बात कही तो पुलिस ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
ग्राम पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस ने लाइसेंस धारकों को खटकाना शुरू कर दिया हैं, अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसके साथ ही चुनाव से पहले पुलिस ग्रामीणों को अशलहे जमा करने के लिए कह रही है। शनिवार को पुलिस चौकी घुंघचिहाई से गांव भैसापुर पहुंचे और ग्रामीण बाबूराम पुत्र फूलचन्द से कोतवाली में अशलहे जमा करने के लिए कहा। बाबूराम लाइसेंसी बंदूक लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें थाने से लौटा दिया और कहा कि दुकान पर जाकर जमा करके रशीद लेकर आएं। ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि पुलिस अशलहे को थाने में न जमा करके दुकान पर भेज रही है। ग्रामीण ने बताया कि दुकान पर अशलहे जमा करने पर उन्हें उसका किराया देना पड़ेगा।