स्वास्थय विभाग में दूर नहीं हो रही एंटी रेबीज की कमी, रोष
1 min readपिछले चार दिनों से अस्पताल के चक्कर काट रहे लोग
पूरनपुर-पीलीभीत। सीएचसी मे एंटी रेबीज वैक्सीन न मिलने पर रोगियों में काफी रोष व्याप्त है। पिछले चार दिन से वैक्सीन समाप्त होने के चलते रोगियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में लोग सीएचसी पर एंटीरेबीज वैक्सीन लगवाने पहुंचे। चिकित्सकों ने वैक्सीन समाप्त होने की बात कही। बताया जा रहा हैं कि पिछले चार दिनों से अस्पताल में कुत्ते के काटने का इंजेक्शन लगवाने के लिए आ रहे लोगों को लौटाया जा रहा हैं। पूरनपुर सीएचसी से बड़ी संख्या में लोग लौट रहे हैं। बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद भी सीएचसी पर एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। सीएचसी में एंटी रेबीज उपलब्ध न होने पर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। पूर्व में भी दर्जनों लोगों ने एंटी रेबीज को लेकर प्रदर्शन किया था। उसके बाद वैक्सीन उपलब्ध कराई गयी और फिर समाप्त हो गयी हैं।