डीएम-पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सुनी गईं फरियादियों की शिकायतें
1 min readपूरनपुर-पीलीभीत। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फरियादियों की शिकायतें सुनी गई। मौके पर कई शिकायतों का निस्तारण करते हुए शेष शिकायतों को निस्तारित करने को अधिकारियों निर्देश दिए है। थाना दिवस में आए फरियादियों को कोरोना से बचने के लिए मास्क आदि का प्रयोग करने को कहा गया और उसके बाद उनके प्रार्थना पत्र लिये गए।
मंगलवार को में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पूरनपुर तहसील के अम्बेडकर सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में शिकायतें सुनी गयी। राजेन्द्र आर्य ने जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायती पत्र दिया तो प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन सक्सेना से तहसील से संबंधित समस्याओं के निदान को मांग पत्र सौंपा हैं, उन्होंने न्यायकि व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए तहसील में न्यायिक तहसीलदार की तैनाती की बात कही और ई-स्टाम्प पेपर पर हो रही अवैध वसूली में कार्रवाई के लिए पैरवी की। डीएम पुलकित खरे ने अधिवक्ताओं को सुनकर समस्या का निस्तारण करने का अश्वासन दिया हैं। लेकिन जिले पर भी न्यायिक तहसीलदार न होने का हवाला भी दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 45 शिकायतें आई। इनमें से 20 शिकायतों का जिलाधिकारी की मौजूदगी में निस्तारित किया गया। शेष 25 शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। समाधान दिवस में एसपी जय प्रकाश, सीएमओ सीमा अग्रवाल, सीडीओ प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद, तहसीलदार विवेक मिश्रा, बीडीओ सुनील कुमार जायसवाल, सीओ लल्लन सिंह, एक्सईएन अरविन्द कुमार, कोतवाल सुरेश कुमार सिंह, निरीक्षक हरीशंकर वर्मा, डीडी कृषि यशराज सिंह, बीएसए चन्द्रकेश सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
बिना मास्क लगाए सुनी शिकायतें
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम पुलकित खरे की अध्यक्षता में शिकायतें सुनी जा रही थी और कोविड-19 को लेकर सभी अधिकारी मास्क का प्रयोग करते देखें गए। इतना ही नहीं फरियादियों के लिए बिना मास्क के प्रेवश वर्जित था। लेकिन विद्युत विभाग के एसडीओ सुएब अंसारी पूरे समय बिना मास्क लगाये सीट पर मौजूद रहे और उन्होंने गले में रूमाल बांधकर कोविड-19 के नियमों को ठेंगा दिखाया। पास की कुर्सी पर बैठे एक्सईएन अरविन्द कुमार ने मास्क लगाकर रूल फालो किये। पर सुएब अंसारी ने विभागीय अधिकारी से भी कोई सीख नहीं ली और दो बजे तक बिना मास्क के ही लोगों के संपर्क में आते गए। बिना मास्क शिकायतें सुन रहे एसडीओ पर अन्य अधिकारियों की नजर रही। पर किसी ने कुछ कहना उचित नहीं समझा।