Namastey Pilibhit

Breaking News in Hindi

पुरानी रंजिश में दबंगों ने महिला को मारी गोली, मौत

1 min read

रात भर दबंगां ने मचाया तांडव, नहीं पहुंची पुलिस
महिला के पति- पुत्र ने घर से भागकर बचाई जान
पूरनपुर-पीलीभीत। पुरानी रंजिश के चलते दबंगो ने रात्री के दूसरे पहर में धारदार हथियार व असलहों की दम पर एक घर पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने पहले गृह स्वामी को बांके से मारने का प्रयास किया तो वह जान बचाकर भाग निकला। इधर, घर में मौजूद महिला हमलावारों का शिकार हो गया और दबंगो ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हमले में महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और दबंग रात भर तांडव मचाते रहे।

थाना माधोटांडा क्षेत्र में बीती रात गांव बरुआ कुठारा में आधा दर्जन दबंगो ने एक घर में घुसकर जमकर मारपीट की। धारदार हथियारों से गृह स्वामी पर जानलेवा हमला किया। हालांकि वारदात के दौरान ग्रामीण किसी तरह भाग निकला तो जान बची। दबंगो ने उसकी पत्नी को गोली मार दी। गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। हरनाम पुत्र शंकरलाल निवासी वरूआ कुठारा ने बताया है कि गांव के ही हरीशचन्द्र, ओमप्रकाश उर्फ बिल्लू व नन्हेलाल पुत्रगण रामभरोसे, रामप्रसाद पुत्र उमराव व गांव गुलड़िया खास के रहने वाले मदनलाल पुत्र रामभरोसे के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही है। बुधवार की रात करीब दो बजे दबंग धारदार हथियार व असलहे के साथ घर में घुस आए और ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। हमले में ग्रह स्वामी शंकरलाल को दबंगों ने हथियार से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद पीड़ित की मां रामप्यारी को गोली मार दी। गाली लगने से रामप्यारी की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को लेकर गांव में हड़कम्प मच गया। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन रात में पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके चलते दबंगों ने जमकर हुडदंग मचाया और तोड़फोड़ की। किसी तरह पूरे परिवार ने आरोपियों से भागकर जान बचाई और थाना माधोटांडा पहुंचे। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सुबह एसपी किरीट सिंह राठौर पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। पुलिस ने हरनाम की ओर से पांच लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। लेकिन पुलिस गोली मारने की बात को स्वीकार नहीं कर रही हैं। माना जा रहा है कि गोली को लेकर रहस्य बना हुआ है जो कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही स्पष्ट होगा। उधर, वारदात को लेकर गांव में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

disawar satta king